सय्यद कयम रजा/पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में खानदानी दुश्मनी को लेकर एक बार फिर गोली कांड हुआ है, जिस लड़के के आज गोली मारी गई है उसी के पिता को 14 साल पहले भी जमीनी विवाद में गोली मारी गई थी.दरअसल पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अखौला गांव में गुरुवार सुबह गांव के ही रहने वाले अनुज खेत पर जानवर के लिए चारा लेने गए गांव के ही तीन युवकों ने गोली मार दी. बताया जा रहा है कि दोनों ही परिवारों के बीच पुरानी रंजिश है. इसी के चलते रमेश चंद्र ने अपने साथियों की मदद से गोली कांड को अंजाम दिया. फिलहाल घटना के दौरान घायल हुए युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां युवक की हालत को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.वहीं पीलीभीत एसपी अतुल शर्मा का कहना है कि जमीनी विवाद में गोली मारी गई है. लड़के को फौरन प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है, जल्द ही गोली मारने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी..FIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 23:05 IST
Source link
मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा
Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

