Last Updated:December 16, 2025, 21:43 ISTPrashant Veer News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गूंजीपुर गांव के क्रिकेटर प्रशांत वीर तिवारी ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर आईपीएल 2026 में जगह बनाकर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है. प्रशांत वीर की प्रारंभिक शिक्षा संग्रामपुर के भारद्वाज एकेडमी व केपीएस स्कूल में हुई.प्रशांत वीर के माता-पिता हुए खुश.अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गूंजीपुर गांव के क्रिकेटर प्रशांत वीर तिवारी ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर आईपीएल 2026 में जगह बनाकर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है. प्रशांत वीर की प्रारंभिक शिक्षा संग्रामपुर के भारद्वाज एकेडमी व केपीएस स्कूल में हुई. प्रारंभिक पढ़ाई के दौरान ही उनमें क्रिकेट के प्रति विशेष रुचि दिखाई दी. शहर स्थित डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में तैनात कोच गालिब अंसारी की देखरेख में उन्होंने क्रिकेट की तैयारी शुरू की. बाद में उनका चयन स्पोर्ट्स हॉस्टल मैनपुरी में हुआ, जहां से उन्होंने कक्षा 9 और 10 की पढ़ाई पूरी की.
प्रशांत वीर ने सहारनपुर से पास किया इंटरमीडिएटइंटरमीडिएट की परीक्षा उन्होंने सहारनपुर से उत्तीर्ण की. इसके अलावा, प्रशांत वीर स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अंडर-19 टीम में भी खेल चुके हैं. 2017 में उन्होंने सहारनपुर की एसबीयूए एकेडमी से क्रिकेट प्रशिक्षण लिया और शुरू से ही आलराउंडर खिलाड़ी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई. पिछले तीन साल से प्रशांत यूपी टी-20 लीग में नोएडा किंग्स की टीम से खेल रहे हैं.
रणजी भी खेल चुके हैं प्रशांत वीरप्रशांत वीर ने अपने उम्दा प्रदर्शन से इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ प्रशांत वीर मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं और उनके रणजी टीम में चयन की खबर से उनके गांव में जश्न का माहौल बन गया है. पिता रामेंद्र तिवारी ने कहा की मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही मेरा बेटा भारतीय टीम का हिस्सा बनेगा.
पापा ने बताया कौन सी टीम में खेलना चाहते थे प्रशांत वीरप्रशांत वीर के पिता शिक्षा मित्र रह चुके हैं. हाल ही में उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दिया है. प्रशांत की सफलता पर जब उनके पिता से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उनके बेटे के साथ चीजें बहुत तेज और अच्छी होती गई हैं. वहीं उनकी मां ने कहा कि कभी बेटे को क्रिकेट खिलाने में पैसे आड़े नहीं आया. मां ने बताया कि बेटे के साथ कभी-कभी उनकी क्रिकेट पर बात हो जाती है. क्योंकि उनको भी क्रिकेट पसंद है. पिता ने कहा कि उनके लिए पैसे मायने नहीं रखता. उनके लिए बड़ी बात यह है कि बेटा चेन्नई के लिए क्रिकेट खेलेगा. क्योंकि प्रशांत का झुकाव भी चेन्नई की तरफ ही था.About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Amethi,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :December 16, 2025, 21:43 ISThomeuttar-pradesh14 करोड़ में बिकने वाले प्रशांत किस टीम से खेलना चाहते थे? पापा ने खोला राज

