Football Stadium: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया के जिस फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ के दौरान 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, उसे तोड़कर फिर नए सिरे से बनाया जाएगा.
130 से ज्यादा लोगों की मौत की वजह बना था ये स्टेडियम
बता दें कि इस महीने 1 अक्टूबर को इंडोनेशिया में ईस्ट जावा के केपंजेन शहर में एक फुटबॉल मैच के दौरान 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस मैच के दौरान लगभग 40 हजार दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे. मैच के रिजल्ट के बाद कुछ फैंस नाखुश थे और उन्होंने मैदान में कूदकर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया.
#UPDATE | Indonesia to demolish football stadium where crush killed 133, reports AFP News Agency citing president https://t.co/4YhUKqFPmi
— ANI (@ANI) October 18, 2022
अब इसे तोड़कर फिर से किया जाएगा तैयार
स्टेडियम में इस दौरान बुरी तरह भगदड़ मच गई और 130 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के अनुसार अब इस स्टेडियम में तोड़ने की तैयारी चल रही है और इसे फिर से बनाया जाएगा. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा कि भविष्य में ऐसा हादसा फिर से नहीं हो इसलिए हम फिर से इस स्टेडियम को बनवाएंगे. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम इस फुटबॉल स्टेडियम को पूरी तरह बदल देंगे और इसे फीफा के स्टैंडर्ड्स के आधार पर ही तैयार किया जाएगा.’
Loose Diamond Sales Decline In The US, Hurting Indian Exports
Chennai: While the jewellery sales in the US were upbeat in October with double-digit growth, sales of loose…
