Vaibhav Suryavanshi: भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में करोड़पति बनने के बाद अपने पहले ही मैच में सस्ते में आउट हो गए. 13 साल के वैभव ने जेद्दा में हुए आईपीएल 2025 ऑक्शन में इतिहास रचा और सबसे कम उम्र में बिकने वाले क्रिकेटर बन गए. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप मैच में इस युवा सेंसेशन का बल्ला नहीं चला. हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने इतिहास रच दिया.
40-year-old Haridwar man uses ‘Angithi’ charcoal smoke to kill self after looming debt crisis
Station House Officer (SHO) Manohar Singh Rawat and his team rushed to the residence but arrived too late…

