India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का रोमांच चरम पर है. इस सीरीज में कई युवा प्लेयर्स को खुद को साबित करने का मौका मिला. लेकिन एक खूंखार गेंदबाज जो धांसू कमबैक के बाद भी इस सीरीज में गुमनाम नजर आया है. टीम इंडिया का प्लान देखें तो इस खिलाड़ी के करियर पर तलवार लटकी नजर आती है. पिछले 3 टेस्ट से इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है. अब सवाल मैनचेस्टर का है, जहां टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद वापसी की फिराक में होगी. यहां भी इस गेंदबाज को मौका नहीं मिला तो टेस्ट करियर पर विराम लग सकता है.
टेस्ट में रूठी किस्मत
क्रिकेट फैंस समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे हैं स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की. उनका टेस्ट करियर उतार-चढ़ाव भरा साबित हुआ है. 2017 में टेस्ट डेब्यू के बाद अभी तक उन्होंने 13 टेस्ट मैच ही खेले हैं. 2017 में दो मैच में खेलने का मौका मिला और 9 विकेट झटके. इसके अगले साल 3 मैच खेले और 10 विकेट अपने नाम किए. 2019 में एक मैच खेला और 5 विकेट झटके. इसके बाद 2021 में मौका मिला और 2 विकेट झटके. 2022 में भी एक मैच ही नसीब हुआ, जहां 8 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद 2024 में रोहित की कप्तानी में कुलदीप को 5 टेस्ट में मौका मिला और उम्मीदों पर खरे उतरकर उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए.
किस्मत खराब
कुलदीप यादव ने अभी तक 13 टेस्ट में 56 विकेट झटके हैं, जिसमें 4 बार पंजा खोला है. इसके बावजूद टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की नहीं दिख रही है. लॉर्ड्स में चर्चाएं तेज थीं, लेकिन मौका नहीं मिला. मैनचेस्टर में भारतीय टीम इंग्लैंड को 23 जुलाई को टक्कर देने उतरेगी, देखना दिलचस्प होगा कि क्या कुलदीप यादव को प्लेइंग-XI में शामिल किया जाता है या नहीं.
ये भी पढ़ें.. 181 गेंद और 61 रन… जडेजा की बल्लेबाजी से धोनी का क्या कनेक्शन? बटलर को याद आए माही
क्यों नहीं मिल पा रहा मौका?
अब सवाल है कि कुलदीप यादव टीम इंडिया में आखिर अपनी जगह पक्की क्यों नहीं कर पा रहे हैं. इसका जवाब उनकी बल्लेबाजी है. कुलदीप एक स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं जबकि टेस्ट में बल्लेबाजी में भी गहराई देखी जाती है. यही वजह थी कि उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला. उनके स्थान पर वाशिंगटन सुंदर खेलने उतरे जिन्होंने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. सुंदर ने 4 बहुमूल्य विकेट भी झटके.