गोरखपुर: 12वीं पास करने के बाद हर छात्र के मन में सबसे बड़ा सवाल होता है कि अब उसे आगे क्या करना चाहिए. लेकिन अगर आप गोरखपुर में रहते हैं या यहां से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी, गुरु गोरखनाथ यूनिवर्सिटी और यहां के कई प्रमुख कॉलेज अब कुछ ऐसे नए और उपयोगी कोर्स ऑफर कर रहे हैं जो आपको सिर्फ डिग्री ही नहीं, बल्कि एक सॉलिड करियर का रास्ता भी देते हैं.
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU)
यहां 12वीं के बाद B.A, B.Sc, B.Com, BBA, BCA जैसे पारंपरिक कोर्स (Traditional Course) मिलते हैं, लेकिन अब नए जमाने के कोर्स में B.Voc (बैचलर ऑफ वोकेशनल स्टडीज), फूड प्रोसेसिंग, आईटी, रिटेल मैनेजमेंट जैसे विषयों में पढ़ाई होती है.
Journalism & Mass Communication, मीडिया और पत्रकारिता में करियर चाहने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प है. इसके अलावा Cyber Law, Social Work, और Forensic Science जैसे कोर्स भी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं.
मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी (MMMUT)
टेक्निकल क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिए यहां B.Tech (कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, AI & Data Science) है. इसके अलावा, B.Pharma (फार्मेसी) भी है. साथ ही अब AI, Robotics, और IoT (Internet of Things) पर आधारित नए डिप्लोमा कोर्स भी शुरू हो चुके हैं.
गुरु गोरखनाथ यूनिवर्सिटी
यह निजी विश्वविद्यालय हेल्थ, नर्सिंग और मैनेजमेंट के कोर्स के लिए जाना जा रहा है.
B.Sc Nursing, BPT (Physiotherapy), DMLT (लैब टेक्नीशियन कोर्स)
Hospital Administration और Public Health जैसे फ्यूचरिस्टिक कोर्स भी ऑफर किए जा रहे हैं.
गोरखपुर के प्रमुख कॉलेज जैसे MMMTC, St. Andrew’s, Marwar Inter College इनमें भी अब Hotel Management, Travel & Tourism, Animation, Fashion Designing, और Digital Marketing जैसे स्किल-बेस्ड कोर्स उपलब्ध हैं.