Uttar Pradesh

12 साल की उम्र में घर का सहारा बना मुदसीर… हालात ने छीन ली बच्चे की मासूमियत, इमली बेचकर चलाता है घर



ऋषभ चौरसिया/लखनऊ: लखनऊ के घंटा घर के पास रहने वाले 12 साल के मुदसीर की कहानी आम नहीं है. जिस उम्र में बच्चे खेल कूद और मस्ती करते हैं, वहीं मुदसीर अपने पिता का सहारा बनकर घर की जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर ले रहा है. उनके पिता की तबियत खराब रहती है और वे काम नहीं कर पाते, इसलिए मुदसीर ने अपने छोटे से कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी उठा ली है.मुदसीर रोजाना पिक्चर गैलरी के पास ठेले पर इमली बेचता है और इससे उसे दिन भर में 300 से 400 रुपए की कमाई होती है. मुदसीरने बताया कि वो पिछले एक साल से इमली बेचने के काम में लगा हुआ हैं. इमली बनाने में उसकी मां प्रतिदिन उसकी मदद करती है. मुदसीर की इच्छाएं और सपने अब उनकी घर के आगे छोटे हो गए हैं.घर में बैठना नहीं चाहता थामुदसीर कभी स्कूल नहीं गया, लेकिन जब पिता की तबियत खराब देखा और परिवार की आर्थिक स्थिति अनुकूल नहीं थी तो घर में खाली बैठने और इधर-उधर घूमने के बजाय व्यापार का सोचा जिससे चार पैसा कमा सके. मुदसीर की कहानी हमें यह सिखाती है कि कैसे बचपन की मासूमियत को जीवन की कठिनाइयों ने छीन लिया है. उनकी आँखों में खेलने की चाह नहीं, बल्कि अपने परिवार की चिंता और जिम्मेदारियों की भारी झलक दिखाई देती है.यहां लगता है ठेलाअगर आप मुदसीर के यहां का इमली का स्वाद लेना चाहते है तो आप को सुबह 11 बजे से रात 10 बजे के बीच घंटाघर, पिक्चर गैलरी के पास आना होगा. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते..FIRST PUBLISHED : July 16, 2023, 16:43 IST



Source link

You Missed

Very heavy rains flood Kolkata, halt normal life; three die from electrocution
Top StoriesSep 23, 2025

कोलकाता में बहुत भारी बारिश से शहर जलमग्न हो गया, जिससे दैनिक जीवन पूरी तरह से ठप हो गया; तीन लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई।

कोलकाता मेट्रो रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, शहीद खुदiram…

मिश्री जैसा दिखने वाला ये सफेद टुकड़ा है घर का छोटा डॉक्टर, करे शर्तिया इलाज!
Uttar PradeshSep 23, 2025

माँ काली के इस मंदिर में भक्तों की मुरादें होती हैं पूरी, दर्शन मात्र से भूत-प्रेत और ऊपरी बाधाओं से मिलती है मुक्ति।

बरेली के कालीबाड़ी स्थित मां काली देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है नवरात्र…

Scroll to Top