ICC Rankings: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं. इस बीच उन्हें टक्कर देने एक घातक ऑलराउंडर मैदान में उतर चुका है. ऑलराउंडर्स की आईसीसी रैंकिंग्स में रवींद्र जडेजा पहले नंबर पर काबिज हैं. लेकिन अब बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज नंबर-1 पर कब्जा जमाने की फिराक में लगे हैं. मिराज ने हाल ही में हुई जिम्बॉब्वे के खिलाफ अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. उन्होंने एक स्थान की छलांग लगाई है.
टॉप-3 में थे मिराज
मिराज ने ऑलराउंडरों की आईसीसी पुरुष टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप-3 में थे. अब एक नंबर की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. साउथ अफ्रीका के मार्को यान्सन को एक स्थान का घाटा हुआ है. अब यान्सन तीसरे स्थान पर हैं. मिराज अब जडेजा से महज 73 रेटिंग अंको से पीछे हैं. उन्होंने दोनों टेस्ट मैचों में 116 रन बनाए और 15 विकेट भी छटके.
करियर बेस्ट रैंकिंग
मिराज अभी तक टॉप-2 रैंकिंग में कभी नहीं आए थे. लेकिन अब उन्होंने शानदार एंट्री की है. मिराज ने चटगाँव में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 27 वर्षीय ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक ठोका था. हालांकि, जडेजा भी शानदार फॉर्म में हैं और इंग्लैंड दौरे पर उनसे शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें… ‘ये एक क्राइम है…’, गुजरात से हार के बाद तिलमिलाए हार्दिक पांड्या, अपनी टीम की लगा दी क्लास
मिराज भारत को भी दे चुके जख्म
साल-दर-साल मिराज बेमिसाल होते जा रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को जख्म दिया था. टेस्ट में वह बांग्लादेश की रीढ़ साबित हुए हैं. मिराज ने अभी तक 53 टेस्ट की 96 पारियों में 2068 रन बनाए हैं और 205 विकेट भी झटक दिए हैं.