Last Updated:May 09, 2025, 07:52 ISTAmethi Famous Street Food: अमेठी आएं तो इस दुकान के खास छोले भटूरे खाना न भूलें. 11 साल पहले शुरू हुई इस दुकान के खाने का स्वाद आपके होश उड़ा देगा. कीमत भी कम है हाइजीन का पूरा ध्यान रखा जाता है. X
छोले कुलचे तैयार करते दुकान के संचालकहाइलाइट्सअमेठी में गुप्ताजी के छोले भटूरे मशहूर हैं.11 साल से स्वाद और दाम में कोई बदलाव नहीं.हाइजीन और लो प्राइस इनकी खासियत है.अमेठी. अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं और अमेठी आ रहे हैं तो इस दुकान के खाने का स्वाद चखना न भूलें. अमेठी जिले में करीब 15 साल पुरानी एक दुकान है जो खुद का स्टार्टअप शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा रही है और इसको चलाते हैं राम प्रवेश गुप्ता. इनके खुद के स्टार्टअप में शुद्ध देसी तरीके से खाने-पीने के अलावा गर्मियों में पेट का डॉक्टर कहा जाने वाला बेल का शरबत भी दिया जाता है, जिसको लोग खूब पसंद करते हैं.
कम दाम में आप यहां पर अच्छे खाने का मजा ले सकते हैं और खास बात यह है कि यहां सब कुछ शुद्धता से तैयार होता है. जहां ग्राहकों को टेस्टी के साथ-साथ हाइजीनिक खाने का स्वाद मिलता है. ये दुकान इतनी फेमस है कि यहां के खाने का स्वाद लेने के बाद लोग उंगलियां चाटते रह जाते हैं और दूर-दूर से यहां आते हैं.
कहां है ये दुकान‘गुप्ताजी के छोले भटूरे’ दुकान अमेठी के गौरीगंज जिला मुख्यालय में गौरीगंज ब्लॉक गेट के सामने है, जिसकी शुरुआत 11 साल पहले हुई थी. दुकान में छोले भटूरे के साथ पूरी-सब्जी, छोले चावल और छोले कुलचे भी बनाए जाते हैं. इसके साथ ही दुकान पर पूरी सफाई रखी जाती है. दुकान पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लग जाती है और दूर-दराज से लोग इनकी दुकान पर छोले भटूरों का स्वाद लेने आते हैं.
क्या-क्या मिलता है यहांदुकान के मालिक राम प्रवेश गुप्ता बताते हैं कि उनके यहां स्वादिष्ट छोले भटूरे, छोले पुरी, आलू कुलचा, मिस्सी रोटी के साथ गर्मियों में बेल का शरबत और पनीर कुलचा दिया जाता है. दूर-दूर से ग्राहक उनके पास आते हैं. 2011 में उन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू किया था. उन्हें इससे अच्छा फायदा होता है साथ ही उन्होंने 3-4 लोगों को रोजगार भी दिया हुआ है.
महंगाई बढ़ी पर नहीं बढ़े दामवे बताते हैं कि जब उन्होंने 2011 में स्टार्टअप शुरू किया तभी से उनकी दुकान अच्छी चल रही है और ग्राहकों की पसंद बनी हुई है, जिससे वह इसी दुकान के जरिए 40 से 50 हजार रुपए की कमाई करते हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई कितनी भी हो, वह अपना रेट नहीं बदलते हैं. जो रेट पहले था, वही रेट अभी है और कम दाम में आप मनपसंद फूड का स्वाद लेकर अपना पेट भर सकते हैं.
Location :Amethi,Lucknow,Uttar Pradeshhomelifestyle11 साल से नहीं बदला इस दुकान के छोले भटूरे का स्वाद, कीमत कम, स्वाद में दम!