Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी, हर कोई इस नाम से वाकिफ हो गया होगा. 14 साल के इस बल्लेबाज ने इंटरनेशनल गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी और शतक ठोक इतिहास रचा तो तारीफों की बाढ़ आ गई. लेकिन रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद जब वैभव को देखने के लिए सभी बेताब थे तो वह फ्लॉप हो गए. जिसके बाद दिग्गज सौरव गांगुली ने उन्हें मूल मंत्र दिया है. मुंबई के खिलाफ वैभव बिना खाता खोले ही आउट हो गए और फिर केकेआर के खिलाफ भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं हुआ.
खूब हो रही तारीफ
वैभव ने जिस उम्र में महज 35 गेंद में शतक ठोका है, उसके बाद हर कोई उनका दीवाना बन गया है. गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में वैभव ने 101 रन की डरावनी पारी को अंजाम दिया. अगले मैच में सभी वैभव बनाम बुमराह की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन इससे पहले ही वह दीपक चाहर का शिकार हो गए. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में उन्होंने 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया. गांगुली ने इसके बाद उन्हें खेल न बदलने की नसीहत ही है.
वैभव से मिले गांगुली
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने राजस्थान बनाम केकेआर के बीच मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार दोनों के बीच क्रिकेट को लेकर खास बातचीत हुई. गांगुली ने वैभव से कहा, ‘मैंने तुम्हारा खेल देखा है, तुम्हें खेलने की कोई ज़रूरत नहीं है…’
ये भी पढ़ें… टूट सकता है शुभमन गिल का सपना, ‘सीनियर खिलाड़ी’ ने टेस्ट कप्तानी का ठोका दावा, रिपोर्ट्स से मची सनसनी
वैभव के नाम कई रिकॉर्ड्स
महज 14 साल की उम्र में ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये में बिकने से लेकर एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड तक वैभव के नाम कई रिकॉर्ड्स लग चुके हैं. उन्होंने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जमाकर रिकॉर्डबुमक में अपना नाम दर्ज करवा लिया था. इसके बाद शतक से रिकॉर्डबुको हिलाकर रख दिया. हालांकि, पिछले दो मैच से वैभव फ्लॉप दिख रहे हैं.
Defeated Sarpanch Candidate Dies of Cardiac Arrest in Telangana
Nalgonda: A sarpanch candidate who was defeated in the recent gram panchayat elections died of a cardiac arrest…

