अमेरिका के इलिनॉय में रहने वाली 100 साल की लेन होरविच ब्रेस्ट कैंसर का सामना कर रही महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं. इन्होंने उस उम्र में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात दी है, जब ज्यादातर लोग थकावट और बीमारी से जूझते हैं, लेन ने न केवल कैंसर का डटकर सामना किया, बल्कि इलाज के बाद अब पूरी तरह से हेल्दी लाइफ भी जी रही हैं.
यह लेन की सूझबूझ ही है कि उन्होंने कैंसर के शुरुआती लक्षण को पहचाना और वक्त रहते इसकी जांच करवायी. उन्होंने एनबीसी न्यूज को बताया कि एक दिन जब वह नाइट गाउन पहन रही थीं, तब उन्हें अपनी दाहिनी छाती पर एक गांठ महसूस हुई. इसके बाद उन्होंने तुरंत मैमोग्राम करवाया, जिसमें स्टेज-1 ब्रेस्ट कैंसर का निदान हुआ. लेन ने कहा कि मैं खुश हूं कि मुझे स्ट्रोक या दिल का दौरा नहीं पड़ा, जिससे मैं लाचार हो जाती.
इसे भी पढ़ें- क्या वेटलिफ्टिंग से हड्डियों-मांसपेशियों में टूट-फूट होती है? नीता अंबानी के फिटनेस ट्रेनर ने बताया स्ट्रेंथ ट्रेनिंग का असली सच
एक्टिव लाइफस्टाइल बनी ताकत
लेन का मानना है कि उनका लंबा और स्वस्थ जीवन उनकी सक्रिय जीवनशैली और थोड़ी किस्मत की वजह से है. उन्होंने 92 साल की उम्र तक नियमित रूप से टेनिस खेला, जिससे उनकी फिटनेस बनी रही. लेन की ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. कैथरीन पेस ने बताया कि आमतौर पर 100 साल की उम्र में मरीज इलाज से बचना चाहते हैं, लेकिन लेन की सक्रियता और अच्छे स्वास्थ्य के कारण उनके पास इलाज के कई विकल्प एंडोक्राइन थेरेपी (दवा), सर्जरी और ऑब्जर्वेशन मौजूद थे.
बिना कीमोथेरेपी के हुआ इलाज
लेन ने लम्पेक्टोमी सर्जरी करवाई, जिसमें कैंसर वाली गांठ को हटाया गया. उन्हें न कीमोथेरेपी की जरूरत पड़ी, न रेडिएशन थेरेपी की. डॉक्टरों के अनुसार, इस उम्र में ऐसा इलाज बहुत दुर्लभ है.
क्या है ब्रेस्ट कैंसर?
ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाले सबसे आम कैंसर में से एक है. यह तब होता है जब छाती की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं और ट्यूमर का रूप ले लेती हैं. करीब 80% मामलों में यह इनवेसिव कैंसर होता है, जो शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकता है. इस कैंसर का खतरा 50 की उम्र के बाद बढ़ता जाता है.
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
– छाती के आकार या बनावट में बदलाव- गांठ या उभार- बगल या छाती में लगातार बना रहने वाला कड़ापन- निपल्स से असामान्य स्राव
कैसे करें ब्रेस्ट कैंसर के गांठ की पहचान
वैसे तो ब्रेस्ट कैंसर की गांठ की बेहतर पहचान मेडिकल एग्जामिनेशन से हो पाता है. लेकिन कुछ संकेत भी इससे जुड़े हैं, जो इसकी पहचान को उजागर करते हैं. यदि आपके ब्रेस्ट में गांठ है, तो यह चेक करें कि क्या ये हार्ड, पेनलेस और एक ही जगह पर फिक्स्ड है? यदि हां तो इसकी जांच तुरंत डॉक्टर से कराएं. ये कैंसर हो सकता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Bigg Boss 19 Turns Dining Dispute Into a Power Clash
The drama inside Bigg Boss 19 just hit boiling point — and the flames are all thanks to…

