Sports

100 टेस्ट खेलने से महज एक मैच से चूक गए थे मोहम्मद अजहरुद्दीन, तीन वर्ल्ड कप में कर चुके कप्तानी



Mohammad Azharuddin Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का आज यानी 8 फरवरी को जन्मदिन है. मोहम्मद अजहरुद्दीन 61 साल के हो गए हैं. 8 फरवरी 1963 को हैदराबाद में मोहम्मद अजहरुद्दीन का जन्म हुआ था. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपना पहला टेस्ट मैच 31 दिसंबर 1984 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जब अपना डेब्यू किया तो टीम इंडिया में सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे दिग्गज मौजूद थे.
100 टेस्ट नहीं खेल पाए मोहम्मद अजहरुद्दीनहैदराबाद के दाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने भारत के लिए 99 टेस्ट मैचों में 45.04 की औसत से 6215 रन बनाए हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 22 शतक और 21 अर्धशतक ठोके हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन केवल एक मैच से अपने 100 टेस्ट खेलने का सपना पूरा नहीं कर पाए. साल 2000 में क्रिकेट की दुनिया में उठे फिक्सिंग के तूफान में जब मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम आया तो उन्हें क्रिकेट से दूर होना पड़ा. हालांकि अब उन्हें मैच फिक्सिंग मामले में क्लीन चिट मिल चुकी है. 
पहले तीन टेस्ट मैचों में लगातार 3 शतक
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज के पहले तीनों मैचों में शतक जमाए. साल 1984 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 110 रनों की पारी खेलकर बता दिया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अगले ही टेस्ट मैच में फिर 105 रनों की पारी खेली. कानपुर में तीसरे टेस्ट में भी उन्होंने 122 रन ठोके. टीम इंडिया की ओर से ऐसा आगाज कोई भी नहीं कर सका. मोहम्मद अजहरुद्दीन का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 199 रन है.
तीन वर्ल्ड कप में कर चुके कप्तानी 
मोहम्मद अजहरुद्दीन की कलाई के इस्तेमाल की तकनीक की पूरी दुनिया कयाल थी. मोहम्मद अजहरुद्दीन को इसी वजह से कलाइयों का जादूगर भी कहा जाता है.  मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी कप्तानी में भारत को 14 टेस्ट और 103 वनडे मैच जिताए थे. मोहम्मद अजहरुद्दीन को 1990 में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1992, 1996 और 1999 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने  334 वनडे मैचों में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए थे. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 7 शतक और 58 अर्धशतक ठोके हैं.



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top