शाश्वत सिंह/झांसीः झांसी रेल मंडल के तहत आने वाली रेलवे कॉलोनियों में कई मकान ऐसे हैं जो 100 साल से भी पुराने हैं. अंग्रेजों के जमाने में बने इन मकानों में आज भी लोग रहते हैं. ऐसे में लोगों की जान को भी खतरा बना हुआ हैं और कई बार अनधिकृत लोग भी रेलवे कॉलोनियों के खाली पड़े घरों में आकर अवैध रूप से रहने लगते हैं. इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने एक साथ मिलकर इन मकानों को खाली कराने की मुहिम शुरू कर दी है.

रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने इस अभियान के तहत 388 मकानों को चिन्हित किया है. ये सभी मकान पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं और कभी भी गिर सकते हैं. इन मकानों में रहने वाले लोगों को 7 दिन का समय दिया गया है ताकि वह इन मकानों को खाली कर सके. साथ ही लोगों को चेतावनी भी दी गई है कि अगर मकान नियत समय तक खाली नहीं किया तो सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के मुकदमा का सामना करना पड़ेगा . रेलवे की पूर्व और पश्चिम तरफ बनी कॉलोनियों में 388 मकानों को चिन्हित किया गया है.

388 मकानों को किया जाएगा ध्वस्तरेलवे के झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे ने अपनी कुछ मकानों को कंडम घोषित कर दिया है. इन मकानों में रहने वाले लोगों को नोटिस दे दिया गया है कि वह तय समय सीमा में मकान खाली कर दें. इसके बाद इन मकानों को गिरा दिया जाएगा. पूर्वी रेलवे कॉलोनी में 67 और पश्चिम रेलवे कॉलोनी में 321 मकान को चिन्हित कर नोटिस दिया गया है.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 13:01 IST



Source link