MCA: आईपीएल 2025 अपने अंतिम मोड़ पर है, इसके बाद इंग्लैंड टूर का माहौल बनता दिख रहा है जहां भारतीय टीम 5 टेस्ट की सीरीज 20 जून से खेलने उतरेगी. लेकिन 20 जून से पहले मुंबई टी20 लीग का खुमार भी छाया हुआ नजर आ रहा है. जिसके लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर बहुप्रतीक्षित टी20 मुंबई लीग 2025 के लिए टिकटों की बिक्री शुरू की. ये लीग जो 4 से 12 जून तक दो मुंबई में होगी.
कहां होगे मुकाबले?
मुंबई टी20 लीग में कई आईकन प्लेयर्स चुने गए हैं, जिसमें सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, अंजिंक्य रहाणे जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसके अलावा अंगकृष्ण रघुवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे युवा जिन्होंने आईपीएल में धमाल मचाया है इस लीग में भी नजरों पर रहेंगे. इस लीग के मैच वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे. टिकटें डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें.. 15 मैच और 96 विकेट… मुरलीधरन ने अनसुने रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बहाया खून-पसीना, 2 दशक से नंबर-1 पर कुंडली मारकर बैठा दिग्गज
बेहद सस्ती हैं टिकट
मुंबई टी20 लीग में टिकटों की कीमत महज 100 रुपये से शुरू हो रही है. लेवल 1 के लिए 100रुपये, लेवल 2 के लिए 300 रुपये और गरवारे पैवेलियन लेवल 2 के लिए 400 रुपये है. 500 से नीचे में फैंस रोमांचक मुकाबलों का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं. भारत के प्रमुख घरेलू फ्रेंचाइज-आधारित टी20 टूर्नामेंटों में से एक, टी20 मुंबई लीग, शहर की बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभाओं की भागीदारी के साथ छह साल के अंतराल के बाद अपनी वापसी पर एक शानदार शो का वादा करती है.
कहां से आएंगे क्रिकेटर्स?
प्रशंसक भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और पृथ्वी शॉ सहित अंतरराष्ट्रीय सितारों को देखने के लिए उत्सुक हो सकते हैं. सीजन 3 में मुंबई के उभरते हुए खिलाड़ी जैसे मुशीर खान और अंगकृष रघुवंशी भी शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त, एमसीए वंचित बच्चों और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) स्कूलों के छात्रों को भी आमंत्रित करेगा, जिससे उन्हें मैचों का लाइव अनुभव करने और बड़े सपने देखने की प्रेरणा मिलेगी.
Bihar BJP retains caste logic, makes veteran Sanjay Saraogi new president
PATNA: A day after Bihar minister and five-time MLA Nitin Nabin was appointed BJP’s national working president, the…

