Uttar Pradesh

₹100 में शानदार शॉल.. यहां खादी उत्पादों में मिल रही बंपर छूट, सस्ते दाम में मिल रहे ठंड के कपड़े



सुशील सिंह/मऊ:खादी का नाम सुनते ही दिमाग में गांधी जी और ग्रामीण परिवेश का नाम उभर आता है. भारत के गांवों को रोजगार से जोड़ने और स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में खादी ग्रामोद्योग विकास समिति द्वारा जीवन राम छात्रावास मैदान पर प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में सस्ते और गुणवत्ता पूर्ण सामान भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं. सस्ते में गुणवत्ता पूर्ण सामान मिलने पर लोगों में उत्साह जगा है और खरीददारों की भीड़ प्रदर्शनी में उमड़ पड़ी है. यहां पर ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़े, रजाईयां, आचार, मुरब्बे, किताबे इत्यादि सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं.

खादी ग्रामोद्योग विकास समिति नरई बांध मऊ के अखिलेश सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शनी 15 दिसंबर तक चलेगी. इसमें खादी के जो भी प्रोडक्ट है वो सभी ग्राम उद्योग के उत्पादकों द्वारा यहां दिखाये जा रहे है और लोगों को तक यह संदेश पहुंचाया जा रहा है कि आप खादी से जुडें. खादी के प्रोडक्ट को पहचानें, उसकी गुणवत्ता को देखें और खादी उत्पादों को खरीदें भी. खादी को बढ़ावा देने से स्वदेशी को बढ़ावा मिलेगा.उन्होंने बताया कि खादीग्रामोद्योग के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हम लोग स्वतः इसमें लग करके खादी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं और इसको आगे बढ़ाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसमें 10% से लेकर 30 % तक छूट चल रही है.

स्थानीय लोग खरीद सकते हैं प्रोडक्ट

आपको इस प्रदर्शनी में हर एक समान मिल जाएगा.यहां पर सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे खादी के सामान मिल रहे हैं. इस ठंड के मौसम में यहां पर मात्र ₹100 की शॉल मिल रही है, जिसे गरीब तबके के लोग खरीद रहे हैं. वहीं ज्यादा पैसे वाले लोग 30 से 35 हजार रुपए की शॉल खरीद रहे हैं. इस मेले में ठंड के मौसम में इस्तेमाल होने वाले कपड़े से लेकर के खाने वाले सामान, पढ़ने वाले सामान सब कुछ मिल रहा है. यहां पर आसपास के जिले के खादी ग्रामोद्योग की दुकानों सहित उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू कश्मीर की दुकानें सजी हुई है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 15:50 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top