Breaking
26 Aug 2025, Tue

100 में पेंट-शर्ट, टीशर्ट…यहां सस्ते में मिल रहा हर सामान, मिल रही भारी छूट, कपड़े से लेकर सबकुछ

आदित्य कृष्ण अमेठी: यदि आप सस्ते सामानों की चाह रखते हैं, तो आपको सस्ते सामान आसानी से भारी छूट पर मिल जाएंगे. जी हां अमेठी में एक प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें घरेलू उपयोग से जुड़े सभी सामान 30 से 40% छूट पर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में घरेलू उपयोग के साथ खाने-पीने की भी चीज उपलब्ध हैं. इसके साथ ही बच्चों को प्रदर्शनी में आनंद मिल सके इसके लिए झूले और मनोरंजन के संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं.अमेठी जिले के गौरीगंज जिला मुख्यालय के रणंन्जय इंटर कॉलेज खेल मैदान में लगाई गई है इस शिल्प प्रदर्शनी में अमेठी जिले के लोकल प्रोडक्ट जो अमेठी जिले में तैयार होते हैं उन सामानों के साथ-साथ शाहजहांपुर कानपुर राजस्थान के शहरों में फेमस सामान जिनमें कपड़े खाने पीने के समान जूते और अन्य घरेलू उपयोग से जुड़े सामान उपलब्ध हैं प्रदर्शनी का समय सुबह 10 बजे से 8 बजे तक रहता है प्रदर्शनी में लोगों को सभी सुविधा मिल सके इसके लिए सभी सामान यहां पर उपलब्ध कराए गए हैं और भारी डिस्काउंट के कारण यहां पर लोगों की भीड़ हो रही है.सस्ते कपड़े और अन्य सामान उपलब्धप्रदर्शनी में 100 रूपए में शर्ट पैंट लोअर टीशर्ट के साथ ढाई सौ से 500 तक के कुर्ते चिकनकारी कपड़े के साथ महिलाओं के लिए अच्छी साड़ियां उपलब्ध हैं .अगस्त माह तक चलेगी प्रदर्शनीप्रदर्शनी के आयोजक रामकुमार रावत ने बताया कि प्रदर्शनी फिलहाल अगस्त माह तक चलेगी यदि ग्राहकों की डिमांड हुई तो प्रदर्शनी को और आगे बढ़ाया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में सभी चीज उपलब्ध हैं और जो भी ग्राहक जिन सामान की डिमांड कर रहे हैं उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है इस प्रदर्शनी में खास यह है कि यहां पर छूट ही सबसे अच्छी वजह है.FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 15:03 IST

Source link