Last Updated:December 17, 2025, 14:53 ISTदिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, बड़ौत, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर और सहारनपुर जैसे उत्तर प्रदेश के शहरों से गुजरता हुआ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून तक जाता है. इस मार्ग से यात्रा का समय काफी कम हो जाता है और यह दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड तीनों राज्यों को जोड़ता है. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे जल्द ही वाहनों के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा. बागपत तक इसका सफल ट्रायल शुरू हो चुका है, जबकि आगे निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस हाइवे के बनने से यूपी के किन जिलों को फायदा मिलेगा और उनकी दिल्ली से देहरादून की कनेक्टिविटी कैसी होगी, यह खबर आज हम आपको बताएंगे. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली से देहरादून की दूरी कम करने के लिए बनाया जा रहा है. वर्तमान में दिल्ली से देहरादून पहुंचने में 5 से 6 घंटे लगते हैं, लेकिन इसके बन जाने के बाद यह समय घटकर मात्र ढाई घंटे रह जाएगा. यह एक्सप्रेसवे आधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसके बनने से दिल्ली के साथ-साथ कई शहरों के लोगों को भी काफी फायदा होगा. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, बड़ौत, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर और सहारनपुर जैसे उत्तर प्रदेश के शहरों से गुजरता है और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून तक जाता है. इस मार्ग से यात्रा का समय काफी कम हो जाता है और यह दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड तीनों राज्यों को जोड़ता है. Add News18 as Preferred Source on Google दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे केवल दिल्ली से देहरादून की दूरी कम करने के लिए ही नहीं बनाया जा रहा है, बल्कि इसके बीच पड़ने वाले शहरों के लोगों को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा. अब उन्हें दिल्ली या देहरादून जाने के लिए अतिरिक्त मार्गों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और वे सीधे इस हाईवे का इस्तेमाल कर अपनी यात्रा का समय काफी घटा सकेंगे. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बनने से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यूपी के बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के व्यापार को भी नए पंख लगेंगे. पहले इन शहरों के व्यापारी व्यापार के लिए दिल्ली और देहरादून जाते समय योजना बनाना पड़ता था, लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे के जरिए समय की बचत होने से व्यापार करना काफी आसान हो जाएगा. 210 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर पहाड़ों के बीच से गुजरता हुआ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून तक पहुंचता है. इसका शिलान्यास 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और इसे तीन साल में बनकर तैयार होने की योजना थी. लेकिन, निर्माण कार्य में देरी के कारण यह एक्सप्रेसवे अभी तक पूरी तरह से वाहनों के लिए नहीं खोला गया है. दिल्ली से बागपत तक इस एक्सप्रेसवे का सफल ट्रायल हो चुका है और सहारनपुर क्षेत्र में 95% कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष 5% कार्य जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है. अनुमान है कि फरवरी 2026 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया जा सकता है. इस एक्सप्रेसवे पर वाहन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगे, जिससे देश की राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की दूरी घटकर मात्र ढाई घंटे रह जाएगी. इतना ही नहीं, इस एक्सप्रेसवे को बनाने में लगभग 12,000 करोड़ रुपए की लागत आई है.इसे चार हिस्सों में बनाया जा रहा है और दिल्ली से देहरादून तक इस मार्ग पर पांच टोल प्लाजा बनाए गए हैं.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :December 17, 2025, 14:53 ISThomeuttar-pradeshदिल्ली से देहरादून अब सिर्फ ढाई घंटे में… यूपी के किन शहरों की बदलेगी किस्मत?
Nehru papers not missing, 51 cartons of private letters sent to Sonia Gandhi ‘untraceable’: Govt
NEW DELHI: The Ministry of Culture on Wednesday clarified that 51 cartons of Nehru papers were sent to…

