सृजित अवस्थी/पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में वन्यजीव के हमलों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दिनों जहां बाघ ने दो किसानों को अपना निवाला बनाया था. वहीं अब एक 10 साल की बच्ची को वन्यजीव ने हमले में मारा डाला है. जंगल से सटे गांवों में रहने वाले लोग दहशत में जी रहे हैं.

ग्रामीण इसे टाइगर अटैक बता रहे हैं. वहीं वन विभाग की दलील है कि तेंदुए के हमले में बच्ची की मौत हुई है. दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत के माधोटांडा इलाके के सेल्हा गांव का है. जहां गांव के ही रहने वाले राम सेवक की 10 वर्षीय बेटी बेबी घर के बाहर खेल रही थी. जहां एकाएक जंगल से निकले वन्यजीव ने उस पर हमला बोला और उसे जंगल की ओर ले जाने लगा.

बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भागाआसपास मौजूद ग्रामीणों ने जब शोर मचाया तब कहीं जाकर वन्यजीव बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भागा. पूरे मामले में ग्रामीण बच्ची पर बाघ के हमले की बात कह रहे हैं. वहीं वन विभाग इसे तेंदुए का हमला बता रहा है. पूरी घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है. पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि एक मासूम की तेंदुए के हमले में जान जाने की सूचना सामने आई है. मौके पर टीम भेजकर तथ्यों की जांच की जा रही है.
.Tags: Leopard attack, Local18, Pilibhit newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 00:35 IST



Source link