IPL 2025: आईपीएल 2022 में चैंपियन रही गुजरात टाइटंस एक बार फिर गरजती नजर आ रही है. हार्दिक पांड्या के जाने के बाद टीम की कैप्टेंसी शुभमन गिल को सौंपी गई थी. पिछले साल उनकी कप्तानी सवालिया निशान भी साबित हुई. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी कप्तानी और प्रदर्शन से गदर काट दिया है. टीम के निदेशक विक्रम सोलंकी ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले गिल की कप्तानी और उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ की.
गिल ने लगाया रनों का अंबार
इस सीजन शुभमन गिल शानदार टच में नजर आए हैं. उन्होंने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें 465 रन लगा दिए हैं. इस दौरान गिल के बल्ले से 5 फिफ्टी देखने को मिली. इसके अलावा गिल कप्तानी में भी शानदार नजर आए और टीम के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें लगातार जिंदा रखी हैं. विक्रम सोलंकी ने बतौर कप्तान गिल को बेहद शानदार बताया है.
क्या बोले सोलंकी?
मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले विक्रम सोलंकी ने कहा, ‘वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और जहां तक उनकी बल्लेबाजी का सवाल है उनका भविष्य वाकई उज्ज्वल है. लेकिन यह देखना अच्छा है कि वह नेतृत्व के मामले में आगे बढ़ रहे हैं और वह वास्तव में कप्तानी की भूमिका में ढल गए हैं. जब आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जो बल्लेबाज के तौर पर शुभमन जितना प्रतिभाशाली और असाधारण हो तो कभी-कभी आपको इस बात की चिंता हो सकती है कि क्या नेतृत्व का भार भारी पड़ेगा.’
ये भी पढ़ें… VIDEO: रोहित ने सिराज को सौंपा स्पेशल गिफ्ट, करोड़ों में है कीमत, कहा- मुझे यह देते हुए गर्व है…
गिल ने ली जिम्मेदारी
शुभमन गिल इस सीजन पूरी जिम्मेदारी से खेलते नजर आए हैं. उन्होंने सूझ बूझ भरी बल्लेबाजी से टीम को संभाला है. गिल को लेकर उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि आप कभी-कभी देखते हैं कि लोग इस तरह की जिम्मेदारी वाली भूमिकाओं में कामयाब होते हैं और शुभमन ने निश्चित रूप से ऐसा किया है.
Defeated Sarpanch Candidate Dies of Cardiac Arrest in Telangana
Nalgonda: A sarpanch candidate who was defeated in the recent gram panchayat elections died of a cardiac arrest…

