Last Updated:July 02, 2025, 12:17 ISTLand Price In Lucknow: गोमतीनगर में जमीन की कम से कम प्रस्तावित दर 33,000 रुपये और अधिकतम 77000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय किया गया है.लखनऊ में जमीन का नया सर्किल रेट.लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जमीन की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. राजधानी की 26 प्रमुख कॉलोनियों के लिए 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ नए सर्किल रेट जारी किए गए हैं. इसके कारण गोमतीनगर शहर सबसे महंगी कॉलोनी बन गई है. गोमतीनगर में प्रस्तावित सर्किल रेट 33,000 से 77,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर पहुंच गया है. वहीं महानगर और इंदिरानगर महंगी जीमनों के मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर है. जबकि अनंत नगर योजना और संतुष्टि एंक्लेव सबसे सस्ती कॉलोनी है. अनंत नगर में सर्किल रेट 15000 से 18000 रुपये और संतुष्टि एंक्लेव में 7000 और 10000 रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रस्तावित है.
बता दें कि गोमतीनगर में जमीन की कम से कम प्रस्तावित दर 33,000 रुपये और अधिकतम 77000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय किया गया है. वहीं महानगर कॉलोनी में यह दर 41,000 से 65000 रुपये है.जबकि इंदिरा नगर में 35000 से 62000 रुपये प्रति वर्ग मीटर है. सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर अधिकारियों का कहना है कि निजी बिल्डर ऊंची कीमतों पर प्रॉपर्टी बेच रहे थे, जबकि सर्किल रेट कम था. शहर के बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे अंसल और एमार में पहले सर्किल रेट 18000 रुपये था, जिसे अब बढ़ाकर 50000 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है.
दूसरी कॉलोनियों और प्रोजेक्ट्स में भी इसी तरह की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके अलावा लखनऊ की 77 प्रमुख सड़कों के आसपास के इलाकों के सर्किल रेट भी तय किए गए हैं. गोमतीनगर के विराजखंड और विभूतिखंड की सड़कें सबसे महंगी हो गई हैं, यहां सर्किल रेट 70000 रुपये प्रति वर्ग मीटर है. इसमें विराजखंड रोड फ्लाईओवर से लेकर पिकअप भवन चौराहा तक और अंबेडकर चौराहे से हुसड़िया चौराहा तक के इलाके शामिल हैं. वहीं लखनऊ-फैजाबाद रोड पर पॉलिटेक्निक चौराहे से बाराबंकी चौराहे तक का सर्किल रेट 66000 रुपये तय किया गया है. वहीं शहर की पांच अन्य प्रमुख सड़कों के आसपास सर्किल रेट 50,000 से बढ़ाकर 55,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर किया गया है.
Prashant RaiPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ेंPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ेंhomeuttar-pradesh10 लाख में 100 गज जमीन… लखनऊ में खरीदना है प्लाट, यहां मिल रहा सबसे सस्ता