Uttar Pradesh

10 जनवरी से ग्रेटर नोएडा में शुरू हो जाएगा पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, जानिए और कहां खुलेंगे



नोएडा. ई-व्हीकल (E-Vehicle) चलाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही ग्रेटर नोएडा में पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle Charging Station) खुलने जा रहा है. जनवरी 2022 के दूसरे हफ्ते से चार्जिंग स्टेशन काम करने लगेगा. इसके लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और कनवर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) के बीच करार हो गया है. इतना ही नहीं अकेले ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में ही 100 चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे. इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है. कंपनी अथॉरिटी के साथ मिलकर सर्वे भी कर रही है. लोगों की ज्यादा से ज्यादा आवाजाही वाली जगहों को चार्जिंग स्टेशन के लिए वरीयता दी जाएगी. बराबर से गुजर रहे यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) को भी ध्यान में रखा जाएगा. एक सर्वे के मुताबिक एक्सप्रेसवे पर ई-व्हीकल की संख्या बढ़ जाएगी.
मॉल और मल्टीप्लेक्स पास खुलेंगे चॉर्जिंग स्टेशन
सरकार की योजना है कि इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स और भीड़भाड़ वाली जगह पर खोले जाएं. यह वो जगह हैं जहां ज्यादा लोग एक दो घंटे तक के लिए आते हैं. मकसद यह है कि जब व्यक्ति मॉल में शॉपिंग कर रहा हो या मल्टीप्लेक्स में मूवी देख रहा हो तो उतनी देर तक उसकी कार या स्कूटी-बाइक बाहर चॉर्जिंग स्टेशन पर चार्ज होती रहेगी. इसके लिए वाहन मालिक को अलग से वक्त नहीं निकलना होगा.
बेवसाइट पर ई-व्हीकल को चार्ज कराने की जानकारी दी जाएगी. जानकारी दो तरह से होगी. पहले तो  शहरभर में मौजूद इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सूची. और दूसरा तरीका यह होगा कि जिला और जोन के हिसाब से मौजूद चार्जिंग स्टेशनों की सूची उनके गूगल मैप लोकेशन के आधार पर दी जाएगी.
आज नोएडा-Delhi-NCR वाले इस रूट पर जाने से करें परहेज, जानिए ट्रैफिक प्लान
इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज कराने के लगेंगे इतने रुपये
जानकारों की मानें तो इलेक्ट्रिक वाहन का चार्जिंग शुल्क लो-टेंशन लाइन से 4.5 रुपये प्रति यूनिट और हाई-टेंशन से 5 रुपये प्रति यूनिट होगा. यह भारत में सबसे कम टैरिफ मूल्य है. इस कीमत के साथ, चार्जिंग सुविधा के आधार पर सर्विस चार्ज जोड़ा जाता है.

100 इलेक्ट्रिक वाहनों के मॉडल होंगे चार्ज
-14 इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन (हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, एम्पीयर, जितेंद्र न्यू ईवी टेक और ली-आयनों इलेक्ट्रिक).
– 12 इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन (टाटा-महिंद्रा).
– चार इलेक्ट्रिक ऑटो (2 महिंद्रा, 1 पिआगो और 1 सारथी).
– ई-रिक्शा के 45 मॉडल.
– 17 ई-कार्ट मॉडल.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: E-Vehicle, Greater noida news, Yamuna Expressway



Source link

You Missed

authorimg
Maharashtra govt to enact law to enable tribal farmers to lease land to private entities
Top StoriesSep 20, 2025

महाराष्ट्र सरकार गैर-जातीय संस्थाओं को जमीन किराए पर देने के लिए आदिवासी किसानों को सशक्त करने के लिए कानून लाने का निर्णय लेती है

मंत्री ने बताया है कि इन समझौतों के लिए जिला कलेक्टर की भागीदारी आवश्यक होगी ताकि प्रक्रिया में…

Scroll to Top