Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श ने तूफानी शतक लगाया. उन्होंने गुरुवार (22 मई) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रनों की बारिश कर दी. मार्श ने 64 गेंद की पारी में 117 रन ठोके. यह आईपीएल में उनका पहला शतक है. उन्होंने पारी में 10 चौके और 8 छक्के उड़ाए. लखनऊ ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 235 रन बनाए.
मार्करम के साथ मचाई तबाही
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मार्श और एडेन मार्करम ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 91 रन की साझेदारी की. मार्करम ने 24 गेंद में 36 रन बनाए. उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले. मार्करम का स्ट्राइक रेट 150 का रहा. दोनों ने मिलकर गुजरात की गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. लखनऊ के बल्लेबाजों का तूफानी प्रदर्शन यहीं नहीं रुका. मार्श को इसके बाद निकोलस पूरन का साथ मिला.
54 गेंदों में ठोका शतक
मार्श और पूरन ने दूसरे विकेट के लिए 52 गेंद पर 121 रन की साझेदारी की. इस दौरान मार्श ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 17वें ओवर में अरशद खान की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर सैकड़ा लगाया. मार्श 64 गेंद पर 117 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 8 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.81 का रहा. मार्श ने 9 ओवर के बराबर 54 गेंदों पर शतक पूरा किया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच गुजरात टाइटंस की जर्सी का रंग क्यों बदला? इसके पीछे का रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान
राहुल से आगे और राहुल से ही पीछे मार्श
मार्श के इस सीजन में 560 रन हो गए हैं. वह लखनऊ के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने केएल राहुल द्वारा 2024 में बनाए गए 520 रन को पीछे छोड़ा. अब मार्श पहले नंबर पर काबिज केएल राहुल से ही 56 रन पीछे हैं. राहुल ने 2022 सीजन में 616 रन बनाए थे.
First overseas batter to score a century this season
Mitchell Marsh departs after an outstanding 117(64)
Updates https://t.co/NwAHcYJlcP #TATAIPL | #GTvLSG pic.twitter.com/CEZCzb9WNq
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2025
लखनऊ के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी616 – केएल राहुल (2022)560* – मिशेल मार्श (2025)520 – केएल राहुल (2024)511* – निकोलस पूरन (2025)508 – क्विंटन डिकॉक (2022)
मार्श के नाम स्पेशल उपलब्धि
मार्श ने इस सीजन में छठी बार 50 रन के आंकड़े को पार किया. वह लखनऊ के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा 6 बार ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस माले में केएल राहुल की बराबरी कर ली. राहुल ने 2022 सीजन में ऐसा किया था. इस सीजन में एडेन मार्करम ने 5 बार 50 रन के स्कोर को पार कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास के 5 सबसे ‘बुजुर्ग’ कप्तान, राहुल द्रविड़ से आगे निकल गया यह दिग्गज खिलाड़ी
आईपीएल में लखनऊ के लिए शतक लगाने वाले खिलाड़ी
140* – क्विंटन डिकॉक बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, 2022124* – मार्कस स्टोइनिस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, 2024117 – मिशेल मार्श बनाम गुजरात टाइटंस, 2025*103* – केएल राहुल बनाम मुंबई इंडियंस, 2022103* – केएल राहुल बनाम मुंबई इंडियंस, 2022
Source link