भारतीय क्रिकेट में युवाओं की होड़ मची हुई है. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कई युवा आए और छा गए. लेकिन हम आपको ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 10 दिन में तीनों फॉर्मेट में सरप्राइज एंट्री मारकर सुर्खियां बटोर ली थीं. लेकिन इसके बाद यह खिलाड़ी गुमनाम हो चुका है. दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली ने इस प्लेयर को याद किया और तारीफों के पुल बांध दिए हैं.
पिछले एक साल से गायब
2023 वो साल था जब इस खिलाड़ी ने टेस्ट, टी20 और वनडे तीनों फॉर्मेट में 10 दिन में डेब्यू कर लिया था. 20 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू हुआ. इसके हफ्तेभर बाद यानि 27 जुलाई को वनडे टीम में अपनी जगह पक्की कर ली और फिर 3 अगस्त को टी20 डेब्यू भी कर लिया. लेकिन पिछले एक साल से इस गेंदबाज की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है.
कौन है ये गेंदबाज?
हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वो हैं टीम इंडिया के मुकेश कुमार. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 6 पारियों में 7 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा 6 वनडे खेले जिसमें 5 विकेट झटके. वहीं, 17 टी20 मुकाबलों में मुकेश कुमार के नाम 20 विकेट दर्ज हैं. मुकेश ने अपना पिछला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2024 में खेला था. वनडे उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली बार जुलाई 2023 में खेला जबकि 14 जुलाई 2024 को उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच खेला था.
ये भी पढे़ं… एक की उंगली टूटी तो दूसरे का कंधा… केएल राहुल का विकेट बना ‘श्राप’, ‘पंगा’ लेकर चार गेंदबाज चोटिल
क्या बोले सौरव गांगुली?
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे से बात करते हुए मुकेश कुमार को लेकर कहा, ‘मुकेश को निश्चित रूप से खेलना चाहिए. इन परिस्थितियों में, वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. वह घरेलू क्रिकेट में लगातार विकेट लेते हैं और एक मौका पाने के हकदार हैं. चूंकि इस समय कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं है, देखते हैं कि उन्हें टी20 या एशिया कप के लिए चुना जाता है या नहीं. वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. उनका समय आएगा बस उन्हें धैर्य रखने की जरूरत है.’
When Is the ‘Maxton Hall’ Season 2 Finale Episode? See Air Date – Hollywood Life
Image Credit: Amazon MGM Studios We’re almost at the end of season 2 of Maxton Hall — The…

