Jasprit Bumrah: भारत-इंग्लैंड टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हमेशा की तरह टीम इंडिया के संकटमोचक साबित हो रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड को भारत की बराबरी करने के लिए तरसा दिया. बुमराह ने इंग्लैंड के पांच स्टार बल्लेबाजों का शिकार किया और टीम की कमर तोड़ दी. जिसके चलते मेजबान टीम भारत से बढ़त लेने में कामयाब नहीं हो सकी. इस प्रदर्शन के चर्चों के बीच तीसरे दिन के खेल के बाद उन्होंने रिटायरमेंट पर ऐसा बयान दे दिया कि खलबली मच चुकी है.
फाइफर के बाद क्या बोले बुमराह?
मैच के बाद बुमराह ने अपने प्रदर्शन और तैयारी को लेकर कहा, ‘मैं इस वातावरण को नियंत्रित नहीं कर सकता. यह मुझे बिल्कुल भी चिंतित नहीं करता. मैं अपनी खुद की तैयारी को देखता हूं और सभी बॉक्स पर टिक करता हूं. एक गेंदबाज के तौर पर मैं सोचता हूं जितना देना है दे दो. मैं भले ही सारे मैच नहीं खेलूंगा लेकिन मेरा माइंडसेट हर मैच के लिए एक जैसा ही रहेगा.’
कब लेंगे संन्यास?
बुमराह ने अपने संन्यास पर कहा, ‘लोग बोलते रहेंगे. अब जाएगा, अब जाएगा. मैं 10-12 साल से खेल रहा हूं, आईपीएल भी खेल रहा हूं. जब तक भगवान ने लिखा है मैं तब तक खेलूंगा.’ बुमराह की गेंदबाजी पर कुछ कैच भी छूटे इसे लेकर उन्होंने कहा, ‘मैं अपने दिमाग में इस बात को बहुत गहराई से नहीं सोचता हूं. कोई भी प्लेयर जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता. यह खेल का एक अभिन्न अंग है. लोग इस अनुभव से सीखेंगे.’
ये भी पढे़ं… IND vs ENG Test Day 3: बुमराह ने फोड़ा ‘बम’… लीड लेने के लिए फड़फड़ाया इंग्लैंड, चौथे दिन के लिए राहुल का ‘रेड अलर्ट’
टीम इंडिया को 96 रन की बढ़त
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया को 96 रन की बढ़त मिल गई है. केएल राहुल 47 रन पर नाबाद हैं जबकि शुभमन गिल 6 पर हैं. बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल घंटेभर पहले ही खत्म कर दिया गया. भारत ने साई सुदर्शन (30) और यशस्वी जायसवाल (4) बल्लेबाजों के रूप में दो विकेट खोए.
Uttarakhand HC upholds life term for software engineer in Anupama Gulati murder case
DEHRADUN: The Uttarakhand High Court has upheld the life imprisonment sentence handed down to software engineer Rajesh Gulati,…

