Uttar Pradesh

1 साल बाद मंगल और सूर्य का दुर्लभ संयोग, इन राशियों की बल्ले-बल्ले, अयोध्या के ज्योतिष से जाने सबकुछ!



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रह का राशि परिवर्तन करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष गणना में सूर्य ग्रह को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य जब राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका बड़ा असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. 17 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में प्रवेश कर चुके हैं तो वहीं ज्योतिष के मुताबिक मंगल ग्रह पहले से ही कन्या राशि में विराजमान हैं.

ऐसी स्थिति में कन्या राशि में सूर्य और मंगल दोनों ही ग्रहों की युति बन रही है. वैसे भी सूर्य और मंगल दोनों ही अग्नि प्रधान ग्रह माने जाते हैं. जब दोनों की युति एक ही राशि में हो तो इसका प्रभाव संपूर्ण जगत पर भी देखने को मिलता है, लेकिन कन्या राशि में सूर्य और मंगल की युति होने से तीन राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं.

इन राशियों को मिलेगा विशेष लाभअयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वर्तमान समय में कन्या राशि में सूर्य और मंगल विराजमान हैं. ऐसी स्थिति में ज्योतिष गणना के मुताबिक तीन राशि के जातक पर सूर्य और मंगल खूब धन की वर्षा करेंगे, धन दौलत के साथ बड़ी तरक्की भी मिलेगी, जिसमें मेष राशि, वृश्चिक राशि और कर्क राशि के जातक शामिल हैं.

मेष राशि: मेष राशि के जातक के लिए सूर्य और मंगल की युति बहुत लाभ कारक माने जा रही है. इस राशि के जातक की आय में बढ़ोतरी होगी. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगा, कोर्ट कचहरी के मामले में पक्ष में फैसला मिलेगा, धन कमाने के नए रास्ते खुलेंगे.

कर्क राशि: कर्क राशि के जातक के लिए मंगल और सूर्य की युति अनुकूल फल देगी, साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी, धन लाभ का आगमन होगा, रुका हुआ कार्य पूरा होगा, कारोबार में वृद्धि होगी नौकरी में उन्नति होगी.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातक के लिए सूर्य और मंगल का सयोग बहुत अच्छा माना जा रहा है. शासन प्रशासन से लाभ मिल सकता है. फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है. मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है. पुरानी निवेश से लाभ मिलेगा.

नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है news 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है
.Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar pradesh news, Zodiac SignsFIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 19:50 IST



Source link

You Missed

Uttarakhand launches crackdown on unsafe cough syrups; suspends seven Dehradun medical store licenses
Top StoriesOct 9, 2025

उत्तराखंड ने असुरक्षित खांसी की गोलियों पर अभियान शुरू किया; सात देहरादून मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए

उत्तराखंड में दूषित खाँसी के दवाओं से जुड़े मामलों के बाद, कई राज्यों में हुई मौतों के बाद,…

Scroll to Top