1 रुपए में बुखार का रामबाण इलाज, चांदी वर्क वाली ये देसी गोली कर देगी फीवर छूमंतर, जानें बनाने की विधि – Uttar Pradesh News

admin

मौत का मानसून! पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार, 135 मौतें अकेले पंजाब प्रांत में

Last Updated:July 23, 2025, 21:00 ISTबहराइच जिले के रहने वाले सलीम नाम के शख्स इन दिनों आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से सिल्वर गोली बनाकर बेचने का काम कर रहे हैं. वह दावा करते हैं कि यह गोली बुखार जैसी समस्याओं में बेहद असरदार है. सलीम के मुताबिक, यदि …और पढ़ेंहाइलाइट्ससलीम आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से सिल्वर गोली बनाते हैं.सिल्वर गोली बुखार और खून की सफाई में असरदार है.सिल्वर गोली 1 रुपए प्रति पीस के हिसाब से बेची जाती है.बहराइच: जिले के रहने वाले सलीम नाम के शख्स इन दिनों आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां से सिल्वर गोली बनाकर बेचने का काम कर रहे हैं और साथ ही यह दावा भी करते हैं, इस सिल्वर गोली से शरीर पर आने वाला बुखार सुबह-शाम दो-दो गोली खाने से छूमंतर हो जाता है. यह 1 रुपए के हिसाब से एक गोली बेचने का काम करते हैं. यह गोली जड़ी बूटियों से बनाने के बाद इसके ऊपर चांदी का वरक लगा देते हैं, जिससे इसका नाम सिल्वर गोली पड़ जाता है.

बनाने की विधि!बहराइच जिले में रहने वाले सलीम चूरन वाले इस चूर्ण को बनाने की विधि बताते हैं. उन्होंने बताया कि इस खास किस्म की गोली को बनाने के लिए सबसे पहले कंजे की गुदी, नीम की गुदी और कुट्टी – इन तीन चीजों को पीसकर हल्का पानी मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना ली जाती हैं. फिर ऊपर से चांदी वर्क लपेट दिया जाता है. इसके बाद दो गोली सुबह और दो गोली शाम को इसका सेवन करने से बुखार छूमंतर हो जाता है. इसके अलावा यह खून की सफाई में भी काफी कारगर साबित होती है, जिससे शरीर में फोड़े-फुंसी आदि की समस्या से निजात मिल जाती है.

कीमत और लेने का स्थान!अगर आप भी इस गोली को लेना चाहते हैं तो आपको बहराइच शहर के माल कचहरी के बाहर सलीम चूरन वाले के पास आना पड़ेगा, जहां पर रोड के किनारे जमीन पर सलीम अनेकों जड़ी-बूटियों के साथ सिल्वर कलर की गोली को भी बेचते हुए नजर आ जाएंगे. यहां आकर आप यह गोली बड़े आराम से खरीद सकते हैं. इसके अलावा उनके पास कई आयुर्वेदिक तेल और जड़ी-बूटियां भी मौजूद रहती हैं. सलीम इस काम को अपने दादा-परदादा के जमाने से करते आ रहे हैं.
Location :Bahraich,Uttar Pradeshhomelifestyleबुखार का देसी इलाज! जानिए कैसे बनती है ये चांदी जैसी दमकती ‘सिल्वर गोली’, जाने

Source link