IPL 2025 Shocking Moments: आईपीएल 2025 में कई रिकॉर्ड्स बने तो कई ध्वस्त हो गए. लेकिन कुछ ऐसी भी घटनाएं हुईं जिससे यह सीजन हमेशा याद रखा जाएगा. हम आपको इस सीजन की कुछ ऐसी यादगार चीजें बताने जा रहे हैं जिनके लिए यह सीजन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है. आईपीएल 2025 का ऑक्शन ही ऐतिहासिक साबित हुआ था जब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत पर 27 करोड़ की बोली लगी. लेकिन उनसे भी महंगा केकेआर का खिलाड़ी साबित हुआ है.
ऋषभ पंत के एक रन के 10 लाख
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में ऋषभ पंत जब ऑक्शन में उतरे तो टीमों की होड़ मच गई. 20 लाख तक बोली पहुंची ही थी कि लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने 27 करोड़ में पंत को अपने खेमें में शामिल कर लिया. पंत ने इस सीजन 14 मैच की 13 पारियों में 269 रन बनाए. यानि औसत निकाला जाए तो पंत ने एक रन बनाने के लगभग 10 लाख रुपये लिए हैं.
16 लाख का एक रन
ऋषभ पंत ने भले ही लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में शतक ठोका. लेकिन इस सीजन पंत से भी महंगा एक फ्लॉप शो देखने को मिला. केकेआर ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन अय्यर ने 11 मैच में 142 रन ही बनाए. इनके 1 रन का हिसाब 16 लाख तक पहुंच जाता है. अगले सीजन के लिए इन प्लेयर्स पर सभी की नजरें रहेंगी.
वैभव-धोनी ने जीता दिल
यूं तो हर आईपीएल सीजन में युवा प्रतिभा देखने को मिलती है. लेकिन इस बार सबसे युवा वैभव और सबसे उम्रदराज धोनी ने सभी का ध्यान खींचा. एक तरफ 43 साल के धोनी पूरी तरह फ्लॉप थे तो दूसरी तरफ 1 करोड़ के वैभव ने 14 साल की उम्र में ही एक के बाद एक रिकॉर्डतोड़ पारियां खेलीं. उन्होंने 35 गेंद में सेंचुरी ठोक इतिहास भी रच दिया. आईपीएल के इतिहास में पहली बार 14 साल का खिलाड़ी आया और धूम मचा गया. अगर धोनी का यह आखिरी सीजन होता है तो वैभव और धोनी के चलते भी इस सीजन को याद किया जाएगा.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ है यादगार
‘ऑपरेशन सिंदूर’, आईपीएल के बीच इंडियन आर्मी का ऐसा ऑपरेशन जिसने सभी को सुरक्षित ही नहीं रखा बल्कि दुश्मन को भी कांपने पर मजबूर कर दिया. आईपीएल के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव का माहौल था. 8 मई की रात पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमले हुए जिसके चलते धर्मशाला में हो रहे मुकाबले को बीच में रद्द करना पड़ा. हफ्तेभर के लिए आईपीएल सस्पेंड भी हुआ, लेकिन शुरुआत हुई तो इंडियन आर्मी को सलाम ठोका गया. आईपीएल फाइनल में भी इंडियन आर्मी को सलाम करने के लिए एक बड़ा आयोजन किया गया.
पंजाब-आरसीबी के बीच फाइनल
आईपीएल 2025 एक नए विजेता के चलते भी यादगार रहेगा. फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच टक्कर हुई. दोनों टीमों ने कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीता था. श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में तीसरी टीम को फाइनल में पहुंचाकर इतिहास रचा और ये कारनामा करने वाले पहले कप्तान साबित हुए.
ISRO Lines Up 7 Launches, Including Uncrewed Gaganyaan Mission By March 2026
New Delhi : ISRO has lined up seven launch missions by March next year, including one to demonstrate…

