Yuvraj Singh: भारत के महान क्रिकेटर युवराज सिंह ने लगभग 18 साल पहले 19 सितंबर 2007 को टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की धज्जियां उड़ाकर रख दी थी. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान भारत बनाम इंग्लैड के मैच में युवराज सिंह को एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने जान से मारने की धमकी दी थी. युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने उन्हें गला काट देने की धमकी दी थी, जिससे युवराज सिंह को गुस्सा आया और उन्होंने उसके जवाब में स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा दिए.
ब्रॉड-फ्लिंटॉफ नहीं, इस खिलाड़ी से लिया था बदला
युवराज सिंह ने हालांकि 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर एंड्रयू फ्लिंटॉफ या स्टुअर्ट ब्रॉड नहीं बल्कि किसी और ही अंग्रेज खिलाड़ी से बदला लिया था. युवराज सिंह ने दिमित्री मास्केरनस द्वारा उनकी गेंदों पर लगाए गए पांच छक्कों का बदला लिया था. युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि छह छक्के उनका एक तरह से मास्केरनस को जवाब था.
ओवल वनडे मैच का लिया था बदला
बीबीसी की एक पोडकास्ट पर युवराज सिंह ने कहा था, ‘फ्रैडी (एंड्रयू फ्लिंटॉफ) तो फ्रैडी है. उन्होंने मुझसे कुछ कहा और मैंने पलट कर कुछ कहा.’ युवराज सिंह ने कहा, ‘मैं खुश था कि मैंने छह छक्के लगाए क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ 5 सितंबर 2007 को ओवल के मैदान में खेले गए वनडे मैच में कुछ दिनों पहले मुझे मास्केरनस ने पांच छक्के मारे थे.’
क्रिस ब्रॉड ने युवराज सिंह से मांगी थी साइन की हुई जर्सी
युवराज सिंह ने कहा, ‘मैंने जब छठा छक्का मारा उसके तुरंत बाद पलट कर फ्रैडी की तरफ देखा और फिर मास्केरनस की तरफ, जो मेरी तरफ देखकर मुस्करा दिए.’ युवराज ने कहा कि स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड ने उनसे अपने बेटे का करियर ‘करीब-करीब खत्म करने के कारण’ एक जर्सी साइन करने को कहा था. युवराज ने कहा, ‘उनके पिता, क्रिस ब्रॉड मैच रेफरी थे. वो अगले दिन मेरे पास आए और कहा कि आपने तो मेरे बेटे का करियर तकरीबन खत्म ही कर दिया है और अब आपको उसके लिए शर्ट पर हस्ताक्षर करना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘तब मैंने उन्हें अपनी जर्सी दी और स्टुअर्ट के लिए एक संदेश लिखा, ‘मुझे पांच छक्के पड़े थे इसलिए मुझे पता है कि कैसा महसूस होता है. इंग्लैंड के साथ भविष्य के क्रिकेट के लिए शुभकामनाएं.’
Parliamentary panel flags violations, calls for rigorous implementation of Land Acquisition Act
The report said the committee has been informed about many instances where forest land is being acquired in…

