1 ओवर में ठोक डाले 45 रन… इस खूंखार बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, चौके-छक्कों का आया तूफान| Hindi News

admin

1 ओवर में ठोक डाले 45 रन... इस खूंखार बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, चौके-छक्कों का आया तूफान| Hindi News



क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक असंभव जैसा रिकॉर्ड बन गया है. शुक्रवार को खेले गए एक मैच में क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्कों का भयंकर तूफान देखने को मिला है. एक खूंखार बल्लेबाज ने महज 1 ओवर में ही 45 रन कूट दिए. अचानक इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है. क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में नियमों के मुताबिक एक ओवर में 6 गेंदें होती हैं और हर गेंद पर छक्का भी लगाया जाए तो ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 36 रन ही बनेंगे, लेकिन एक अजूबे से पूरी दुनिया हैरान हो गई है.
1 ओवर में ठोक डाले 45 रन
एक बल्लेबाज ने ECS T10 England टूर्नामेंट में शुक्रवार (1 अगस्त) को लंदन काउंटी क्रिकेट क्लब और गिल्डफोर्ड के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान अपनी तबाही मचाने वाली बैटिंग से महफिल लूट ली. यह क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज उस्मान गनी हैं. उस्मान गनी ने ECS T10 England टूर्नामेंट में शुक्रवार को लंदन काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए एक ही ओवर में 45 रन कूट दिए. उस्मान गनी ने गिल्डफोर्ड के खिलाफ खेले गए इस मैच में 43 गेंदों में 153 रनों की नाबाद पारी खेली.
कैसे हुआ ये चमत्कार?
उस्मान गनी ने 355.81 की इस विध्वंसक स्ट्राइक रेट से 17 छक्के और 11 चौके उड़ाए. उस्मान गनी की कातिलाना बल्लेबाजी के सामने गिल्डफोर्ड के गेंदबाज रहम की भीख मांगते हुए नजर आए. उस्मान गनी ने गिल्डफोर्ड के गेंदबाज विल एर्नी के खिलाफ 1 ओवर में 45 रन ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. विल एर्नी ने अपने इस ओवर में 6 लीगल गेंदों के अलावा 2 नो बॉल और 2 वाइड गेंदें भी डाली. उस्मान गनी ने विल एर्नी के इस ओवर में 6NB, 6, 4WD, 6, 4NB, 6, 0, 6, 4 ठोक दिए.
इस बल्लेबाज का तहलका देख दुनिया हैरान
उस्मान गनी अफगानिस्तान के एक बहुत ही खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाज हैं, जो इन दिनों ECS T10 England टूर्नामेंट में तहलका मचा रहे हैं. उस्मान गनी का तहलका देख दुनिया हैरान है. उस्मान गनी की 43 गेंदों में 153 रनों की नाबाद पारी के दम पर लंदन काउंटी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 226 रन बोर्ड पर लगा दिए. उस्मान गनी के अलावा इस्माइल बहरमानी ने 19 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली. इस्माइल बहरमानी की पारी में 5 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल्डफोर्ड की टीम 10 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 155 रन ही बना पाई. इसी के साथ ही लंदन काउंटी क्रिकेट क्लब ने यह मैच 71 रन से जीत लिया.



Source link