Health

1 out of every 10 women affected by this dangerous disease do not mistaken Lipedema with obesity   | मोटापा समझने की भूल न करना, हर 10 में से 1 महिला हो रही इस खतरनाक बीमारी का शिकार



आजकल महिलाओं में लिपिडेमा की बीमारी तेजी से बढ़ रही है. यह एक लंबे समय तक बनी रहने वाली कंडीशन है, जिसमें शरीर के कुछ हिस्सों में असामान्य फैट सेल्स जमा होने लगते हैं, खासकर पैरों, कूल्हों और निचले हिस्से में. इसके कारण शरीर के निचले हिस्से का आकार नॉर्मल से ज्यादा बड़ा नजर आने लगता है.
लिपिडेमा केवल महिलाओं को प्रभावित करता है, और इसकी शुरुआत आमतौर पर किशोरावस्था, गर्भावस्था या मेनोपॉज के दौरान होती है. लिपिडेमा यूके का अनुमान है कि 10 में से एक महिला को यह रोग होता है. ऐसे में इस कंडीशन को सही तरह से मैनेज करने के लिए क्या किया जा सकता है, यहां हम आपको बता रहे हैं.  
इसे भी पढ़ें- भारत के मर्दों पर मंडरा रहा बांझपन का खतरा, हेल्दी स्पर्म को बचाने के लिए करना पड़ रहा ये काम
लिपिडेमा के लक्षण
स्टेज 1- इस चरण में त्वचा पर गांठें महसूस होती हैं, लेकिन बाहरी रूप से त्वचा चिकनी नजर आती है. यह लंप्स संवेदनशील होते हैं और आसानी से चोटिल हो सकते हैं.   स्टेज 2- इस चरण में त्वचा पर छोटे-छोटे डिंपल (गड्ढे) दिखाई देने लगते हैं.   स्टेज 3- इस चरण में बड़े और असमान फैट डिपॉजिट्स (वसा के जमाव) दिखाई देने लगते हैं, जो जांघों और घुटनों के पास होते हैं.
कैसे प्रभावित होती है दिनचर्या
लिपिडेमा के कारण जोड़ों में दर्द और प्रभावित अंगों में भारीपन महसूस हो सकता है, और समय के साथ यह स्थिति चलने-फिरने और जोड़ों की गतिविधियों में कठिनाई पैदा कर सकती है.
लिपिडेमा का इलाज
लिपिडेमा एक ऐसी स्थिति है, जिसमें शरीर के फैट कोशिकाएं असामान्य तरीके से जमा हो जाती हैं. इसलिए, सामान्य फैट लॉस उपाय जैसे डाइट और एक्सरसाइज इसका इलाज नहीं कर सकते. हालांकि, सही खानपान और व्यायाम से इस स्थिति को और खराब होने से बचाया जा सकता है. वर्तमान में लिपोडीमा का कोई स्थायी इलाज नहीं है.
लक्षणों को कम करने के उपाय
कंप्रेशन गारमेंट्स- यह उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं जो दर्द और भारीपन महसूस करते हैं. ये जॉइंट्स को सपोर्ट करते हैं और सूजन को कम करने में मदद करते हैं.
मैन्युअल लिंफैटिक ड्रेनेज- यह एक और उपचार है, जो लिपोडीमा के लक्षणों को कम करने में सहायक हो सकता है.
लिपोसक्शन- लिपोडीमा के इलाज के लिए लिपोसक्शन एक विकल्प है, हालांकि यह एनएचएस (नेशनल हेल्थ सर्विस) पर कम उपलब्ध होता है. लिपोसक्शन में एक फर्क है, जो कॉस्मेटिक लिपोसक्शन और लिपोडीमा के इलाज के लिए किए जाने वाले लिपोसक्शन के बीच है.
इसे भी पढ़ें- बेड पर जाने से पहले पिएं इसमें से एक ड्रिंक, पिघलने लगेगा बॉडी में जमा फैट
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 



Source link

You Missed

HC raps Haryana govt for action against doctor who didn’t stand when MLA arrived in emergency ward
Top StoriesNov 22, 2025

हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को डॉक्टर पर कार्रवाई के लिए फटकार लगाई जिन्होंने एमएलए के आते ही अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में खड़े नहीं हुए

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने कहा है कि हरियाणा सरकार की एक सरकारी डॉक्टर के साथ…

Chhattisgarh Govt directs heads of schools to report on stray dogs, Teachers' body protest
Top StoriesNov 22, 2025

छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों के प्रमुखों को गैर-नागरिक कुत्तों की रिपोर्ट करने के लिए कहा, शिक्षकों के संगठन ने विरोध किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के पब्लिक इन्स्ट्रक्शन्स डायरेक्टरेट (DPI) ने स्कूलों के प्रिंसिपल, हेडमास्टर और संस्थानों के प्रमुखों को…

Scroll to Top