Unique Cricket Records: क्रिकेट के इतिहास में हमने कई अजूबे रिकॉर्ड्स देखे. हर दिन नए रिकॉर्ड्स बनते हैं और पुराने टूटते हैं. लेकिन जब हम टॉप रिकॉर्ड्स की बात करें तो सचिन तेंदुलकर 100 शतक, 624 रन की सबसे बड़ी पार्टनरशिप और ब्रायन लारा के 400 रन के महारिकॉर्ड याद आते हैं. लेकिन हम आपको ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बतानेजा रहे हैं जो इससे भी मजबूत नजर आता है. अब दोबारा ऐसा होना असंभव ही नजर आता है. इस रिकॉर्ड को बने 69 साल हो गए हैं अभी तक कोई भी खिलाड़ी इसके आस-पास भी नजर नहीं आया है.
पहली पारी में 9 विकेट
हम एक ऐसे घातक गेंदबाज के रिकॉर्ड की बात करने जा रहे हैं जिसने बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर दिया था. पहले एक ही पारी में 10 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर खलबली मचाई. ये इंग्लैंड के जिम लेकर थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1956 में पहली पारी में 9 विकेट झटके और बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर दिया. इसके बाद भी दूसरी पारी में जिम लेकर नहीं थमें. उन्होंने ताश के पत्तों की तरह ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को ढेर कर दिया.
दूसरी पारी में 10 विकेट
जिम लेकर ने दूसरी पारी में 10 बल्लेबाजों को अकेले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के महज 2 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुए थे जबकि दूसरी पारी में 4 बल्लेबाजों का खाता भी नहीं खुला और 7 दहाई से पहले आउट हुए. जिम लेकर के साथी खिलाड़ी विकेट के लिए मशक्कत करते रहे गए, लेकिन अकेले जिम लेकर ने ही पूरी कंगारू टीम को ढेर कर दिया.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: बुमराह ही नहीं… बर्मिंघम में ये घातक गेंदबाज बनेगा इंग्लैंड काल! निकाला विकेटों का ‘हैक’
कैसे थे आंकड़े?
जिम लेकर ने कुल 68 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 27 ओवर मेडन फेंके जबकि 90 रन खर्च किए और 19 विकेट झटके. ये जादुई आंकड़े हासिल किए. ये अजूबा अब शायद ही कभी क्रिकेट में देखने को मिलेगा. जिम लेकर ने अपनी ही टीम के सिडनी बार्न्स का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था जिन्होंने 1913 में एक मैच में 17 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन कुछ सालों में ये रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया.
Around 1.36 crore voters will be called for SIR hearings in West Bengal: CEO
KOLKATA: Around 1.36 crore voters will be called for hearings as part of the Special Intensive Revision (SIR)…

