बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया में 1 लाख का इनामी बदमाश हरीश पासवान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. एसटीएफ और पुलिस के साथ हरीश पासवान की यह मुठभेड़ रसड़ा थाना क्षेत्र के नीबू चट्टी के पास हुई. मुठभेड़ के बाद एसटीएफ की टीम को मौके से 1 पिस्टल और 1 रिवॉल्वर मिली है.
संगीन अपराधों के 30 केस दर्ज हैं
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए इनामी बदमाश हरीश पासवान पर संगीन अपराधों के तहत 30 केस दर्ज हैं. हरीश पर हाल ही में बलिया के बैरिया क्षेत्र में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जलेश्वर सिंह की हत्या में भी शामिल होने का आरोप था. मुठभेड़ में मारा गया बदमाश हरीश पासवान बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के बाबूबेल गांव का रहने वाला था. इस मामले पर बलिया के एसपी आरके नैय्यर ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाश हरीश पासवान पर 4 राज्यों में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, फिरौती, रंगदारी जैसे संगीन अपराधों के 32 मामले दर्ज थे.
इन्हें भी पढ़ें :OMG: कुत्ते के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया लड़का, पहुंचा हवालातऔरैया की ज़मीन ने उगला खज़ाना, सोने-चांदी के दर्जनों सिक्के निकले, पुलिस के पहरे में खेत
घिरने के बाद पुलिस टीम पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
एसपी ने कहा कि इनामी बदमाश बैरिया क्षेत्र में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जलेश्वर सिंह की हत्या में भी शामिल था. जबकि एक व्यापारी से बदमाश ने हाल में ही 10 लाख की रंगदारी मांगी थी. पुलिस के मुताबिक, इस बदमाश को ट्रेस करने में पुलिस लगातार जुटी हुई थी. आज खबर मिली कि हरीश अपने एक साथी से मिलने जा रहा है. इस सूचना के बाद हरीश पासवान को एसटीएफ और पुलिस टीम ने घेर लिया. खुद को घिरा पाकर हरीश ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से हरीश मौके पर मारा गया.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link

Gujarat BJP cabinet expansion leaves ex-Congress leaders Hardik Patel, Alpesh Thakor out in the cold
Hardik Patel’s political journey has been especially symbolic. Once a force that challenged the BJP from outside, he…