Uttar Pradesh

एक करोड़ दूंगी, अगर… चंद्रशेखर की एक्स रोहिणी का ओपन चैलेंज, आया ऐसा ऑडियो, फंस गए नगीना सांसद

उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सीट से सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनकी एक्स गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरे ने उन्हें मुसीबत में फंसा दिया है। रोहिणी ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें कथित तौर पर चंद्रशेखर आजाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती और कांशीराम को लेकर बहुत ही विवादित बात कह रहे हैं।

डॉ. रोहिणी घावरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बहनजी के प्रति चंद्रशेखर की गंदी सोच और बहुजन आंदोलन को खत्म करने की साजिश उजागर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ऑडियो में मौजूद आवाज खुद सांसद चंद्रशेखर की है, जिसमें वे बसपा संस्थापक कांशीराम और मायावती के रिश्ते को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। रोहिणी ने दावा किया है कि चंद्रशेखर ने उनसे बातचीत में कहा था कि बहनजी कांशीराम साहब को ब्लैकमेल करती थीं। इसके अलावा रोहिणी ने यह भी दावा किया है कि चंद्रशेखर ने उनसे कहा था कि मायावती उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांशीराम पर दबाव बनाती थीं। साथ ही ऑडियो में यह भी कहा गया है कि आकाश आनंद के पिता ने कांशीराम साहब के सिंह पर बंदूक रखी थी।

रोहिणी ने इस ऑडियो को शेयर करते हुए दावा किया है कि यह ऑडियो असली है और इसमें किसी भी तरह की एडिटिंग या एआई जनरेशन नहीं की गई है। उन्होंने लिखा कि जो भी इस ऑडियो को एआई या फेक साबित कर देगा, उसे मैं 1 करोड़ रुपये का इनाम दूंगी। हालांकि यह पुष्टि को लेकर किसी भी तरह का दावा नहीं किया जा सकता है।

चंद्रशेखर ने रोहिणी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह महिलाओं का सम्मान करते हैं, इसलिए कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।

You Missed

Jaishankar, Rubio discuss India-US ties, global issues on ASEAN sidelines
Top StoriesOct 27, 2025

भारत-अमेरिका संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए जैशांकर और रुबियो ने एसईएएन किनारों पर मुलाकात की।

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने के लिए चल रहे…

Chinese nationals arrested in Georgia over $400K uranium smuggling plot
WorldnewsOct 27, 2025

चीनी नागरिकों को जॉर्जिया में $400,000 के यूरेनियम तस्करी साजिश में गिरफ्तार किया गया

नई दिल्ली: जॉर्जिया की सरकारी सुरक्षा सेवा ने बताया है कि उन्होंने चीनी नागरिकों के खिलाफ बड़े पैमाने…

Scroll to Top