लखनऊः लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में पुलिस ने एसबीआई एन्क्लेव के एक फ्लैट से 12 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया, ‘इन सट्टेबाजों के तार दुबई से जुड़े हैं। इनका पूरा कारोबार टेलीग्राम ऐप के जरिए चल रहा था. गिरफ्तारियां रविवार को की गईं. वे आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खेल संचालित कर रहे थे.’ पुलिस ने उनके पास से 45 मोबाइल फोन, पांच लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों के आधा दर्जन बैंक खातों में 10 लाख रुपये मिले. इन खातों को पुलिस ने फ्रीज कर दिया. सट्टेबाजी का खेल दुबई से ऑपरेट किया जा रहा था.

साउथ लखनऊ के डीसीपी तेज स्वरूप सिंह ने कहा, ‘सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित एसबीआई एन्क्लेव नामक अपार्टमेंट के एक फ्लैट में आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर वहां से 12 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से 45 मोबाइल फोन, पांच लैपटॉप, दो टैबलेट, छह चेक बुक, दो पासबुक, 14 आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, 21 डेबिट और एक क्रेडिट कार्ड बरामद किया.’ डीसीपी आगे कहा, ‘पकड़े गए आरोपियों की उम्र 19 से 29 साल के बीच है.

उन्होंने अपना नाम रोहन गोप, आशीष कुमार सिंह, शुभम कुमार, जैकी कुमार, विजय वावरी, प्रभात कुमार, राहुल राय, बिट्टू कुमार साह, राहुल कुमार, दीपक शर्मा, एकलव्य कुमार निशाद और विजय कुमार बताया है.’ डीसीपी ने सट्टेबाजों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने का ऐलान किया है. वहीं साउथ लखनऊ के एडीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि पकड़े गए जालसाज ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चला रहे थे. आरोपी टेलीग्राम ऐप के जरिए लोगों से संपर्क करते थे.

इसके बाद सट्टेबाज लेनदेन के लिए लोगों को क्यूआर कोड भेजते हैं. इसके क्यूआर कोड के जरिए लोग जालसाजों को पैसे भेजते थे और फिर सट्टेबाज उनका पैसा आईपीएल में निवेश कर देते थे. एडीसीपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अब तक एनसीआरबी पोर्टल पर 25 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं.
.Tags: Crime News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 12:05 IST



Source link